मुर्गी फार्म का लाइन पांच दिनों से कटा ।मुर्गी हो रहे हलका न।

नगरनौसा नालंदा

नगरनौसा प्रखंड के ग्राम खजूरा में एक मुर्गी फार्म में पांच दिनों से लाइन कटा हुए है।सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार खजुरा ग्राम निवासी प्रकाश कुमार के मुर्गी फार्म का लाइन बीते पांच दिनों से कटा है।प्रकाश कुमार ने इसकी जानकारी बिजली विभाग के इंजीनियर को दिया गया लेकिन पांच दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक बिजली बहाल नहीं की गई है।

 

लाइन के कटे होने का कारण प्रकाश कुमार ने बताया की एक पोल टेढ़ा हो गया है जिसके कारण बिजली मिस्त्री ने जैम्फर हटा दिया है।बिजली विभाग ने अभी तक पोल सीधा नही किया है।बिजली नही रहने से गर्मी और पानी की किल्लत से मुर्गी हल्कान हो रही है

news portal development company in india