नगरनौसा नालंदा
स्थानीय थाना के चौरासी ग्राम के खंधा से शनिवार की रात्रि दो डीजल पंप सेट की चोरी कर ली।प्राप्त खबर के अनुसार चौरासी ग्राम निवासी संजय प्रसाद के खेत में लगा डीजल पंप सेट चोरी कर लिया।उसी ग्राम निवासी अरुण प्रसाद के खेत में से डीजल पंप सेट बीती रात्रि चोरी कर ली गई।
आए दिन लगातार चोरी की घटना से किसान सहमे हुए है।संवाद लिखे जाने तक प्राथमिकी की सूचना नही है।
