इन्द्र भूषण प्रसाद
नगरनौसा(नालंदा)।लोकसभा चुनाव का प्रखंड में चुनावी जनसंपर्क अभियान तेज हैं।रविवार को तपती व चिलचिलाती गर्मी के बावजूद एनडीए समर्थित उम्मीदवार के पक्ष में एनडीए के नेताओं ने प्रखंड के कैला पंचायत में पैक्स अध्यक्ष रंजीत कुमार के नेतृत्व में महमदपुर,मांसिगपुर,खरजम,कैला,प्रेमन बिगहा,गढियापर,रामचक, दुधैला,हरगोपालपुर,लोदीपुर,कुड़वा पर, गांव में जनसंपर्क अभियान चलाया ।इस मौके पर एनडीए नेताओं व कार्यकर्ताओं ने एनडीए समर्थित उम्मीदवार कौशलेन्द्र कुमार के समर्थन में बोट मांगा।साथ ही नेताओं ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनकल्याणकारी योजनाओं की बहार लायी है। आमजन के लिए प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कई जन कल्याणकारी वह राष्ट्रहित में योजनाओं का संचालन किये हैं।आज से 15 साल पहले हमारी माता व बहनों को शाम होने का इंतजार करना पड़ता था।लेकिन प्रधानमंत्री मोदी ने हर घर शौचालय देकर महिलाओं का सम्मान बढ़ाने का काम किया है।नालंदा लोकसभा सीट पर एनडीए समर्थित उम्मीदवार कौशलेंद्र कुमार को भारी मतों से चुनाव जीतकर केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों को मजबूत करें।आज एनडीए के एक-एक कार्यकर्ता एनडीए समर्थित उम्मीदवार को विजयी बनाने के लिए तन मन व धन से जुट हुए हैं।इस मौके पर जदयू प्रखंड़ अध्यक्ष सतीशचंद्र प्रसाद,सांसद प्रतिनिधि भोला ठाकुर,शम्भू कुमार,रजनीकांत कुमार उर्फ़ पप्पू,पूर्व व्यापार मंडल अध्यक्ष अरबिन्द कुमार,कुशरेन्द्र कुमार,छोटे महतो,नालन्दा मेडिकल सोनू कुमार,सुन्दर महतो, सत्येंद्र ठाकुर सहित सैकड़ों एनडीए कार्यकर्ता उपस्थित थे।