मतदाता जागरूकता के लिए बैठक का आयोजन

नगरनौसा से राजीव रंजन की रिपोर्ट

नगरनौसा प्रखंडअंतर्गत ग्राम भोभी के बूथ संख्या 63 और सकरपुरा के बूथ संख्या 57 पर मतदाता जागरूकता अभियान के लिए बैठक किया गया।बैठक में मतदाताओं को बताया गया की मतदान 1 जून को सुबह सात बजे से 6 बजे शाम तक होगा।बिना प्रलोभन के मतदान करना है।

बैठक में चंद्रमणि कुमार अकेला,सभी सेक्टर पदाधकारी,जीविका दीदी, बी एल ओ मजूद थे।

news portal development company in india