रामघाट लोहंडा मुख्य मार्ग पर स्पीड ब्रेकर से वाहन चालक परेशान

नगरनौसा से संजीव कुमार की रिपोर्ट

नगरनौसा प्रखंड के रामघाट लोहंडा मुख्य मार्ग पर सैदनपुर से लोहंडा तक की दूरी 6 किलोमीटर है।जबकि इतनी ही दूरी में 48 स्पीड ब्रेकर है।जिससे वाहन चालकों को काफी परेशानी होती है। ग्रामीण बबलू कुमार,टुनटुन पांडे,अनिल कुमार,मनोज कुमार बताते है की स्पीड ब्रेक्रो से काफी परेशानी होती है।

 

news portal development company in india