भोभी बाजार में चापाकल खराब रहने से बाजार वासी परेशान

नगरनौसा प्रखंड अंतर्गत ग्राम भोगी में वार्ड नंबर 3 में चापाकल खराब रहने से बाजार वासियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बताते चलें कि इस बार भीषण गर्मी पड़ रही है इस कारण सारे चापाकल पानी देना बंद कर दिए है।

ग्रामीण अविनाश कुमार,आदित्य कुमार,सोनू कुमार,राजेश कुमार,शिवबालक साव,मोनू कुमार,ने बताया की लगभग एक साल से चपाकल खराब है।लेकिन इसको देखने बाला कोई नही है।

ग्रामीणों ने कई बार इसकी शिकायत विभाग से की लेकिन आज तक कोई बनाने नही आया।

news portal development company in india
Powered by the Tomorrow.io Weather API