नया बिहार दर्पण डेस्क
मौसम विभाग के अनुसार इस वर्ष मॉनसून 4 दिन पहले आयेगा।इस बार मॉनसून 27 मई को केरल पहुंचेगा।आमतौर पर मॉनसून केरल 1 जून को पहुंचता है।
पिछले साल बिहार में 20 जून तक मॉनसून आया था।28 जून तक पूरे बिहार में फैला था।
मौसम विभाग के अनुसार वर्ष 2024 में औसत से 20 प्रतिशत कम वारिस हुई थी।