नगरनौसा नालंदा नया बिहार दर्पण
नालंदा जनकल्याण संघर्ष एंड वेलफेयर सोसाइटी का संघर्ष लाया रंग भोभी में वार्ड 3 में जला हुआ ट्रांसफार्मर को दो दिनों में ही बदल दिया गया है।
प्राप्त खबर के अनुसार कच्छियावां पंचायत के भोभी ग्राम के वार्ड 3 में लगा 100 केवी का ट्रांसफार्मर सोमवार की सुबह में जल गया था।इसको लेकर नालंदा जनकल्याण वेलफेयर सोसाइटी के अमन पटेल ने संघर्ष किया।और अंततः ऊर्जा विभाग नगरनौसा के बिजली अधिकारियों ने मामले की गंभीरता से लेते हुए 100 केवी के ट्रांसफार्मर को मात्र दो दिनों में ही बदल दिया गया।
कच्छियावां पंचायत में जनता को किसी भी प्रकार की समस्या हो ।समस्या के समाधान के लिए नालंदा जनकल्याण वेलफेयर सोसाइटी के सभी सदस्य हमेशा तत्पर रहते है।