नगरनौसा नालंदा इंद्रभूषण प्रसाद नया बिहार दर्पण
नगरनौसा प्रखण्ड से आए दिन नल जल योजना बंद रहने की खबरें आती रहती है।ताजा मामला भूतहा खार पंचायत के ग्राम भाद्रूडीह के वार्ड10 और11 में नल जल योजना सात दिनों से बंद है।
ग्रामीण प्रमोद कुमार ने बताया के वार्ड 10 और 11 का नल जल योजना का मोटर सात दिनों से बंद है।जिससे आम ग्रामीण जनता को काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ता है।इस भीषण गर्मी में पानी के लिए हाहाकार मच गया है।लोग पानी के लिए चपकल पर लंबी लंबी लाइन लगाकर पानी का जुगाड कर रहे है।
नल जल योजना का मोटर बंद रहने की शिकायत ग्रामीणों ने कई बार पंचायत के जनप्रतिनिधियों से की लेकिन किसी प्रकार की सुनवाई नहीं हुई ।प्रमोद कुमार ने बताया कि जब से नल जल योजना को पीएचडी में दिया गया है।तबसे नल जल योजना में समस्याओं का अंबार सा लगा हुआ है।