नगरनौसा नालंदा इंद्रभूषण प्रसाद नया बिहार दर्पण
नगरनौसा प्रखण्ड के ग्राम भोभी के वार्ड 3 में जयमंगल प्रसाद के घर के पास लगा ट्रांसफार्मर 19 5 2025 दिन सोमवार को सुबह 3 बजे जल गया।
ग्रामीणों ने इसकी सूचना दूरभाष के माध्यम से बिजली विभाग नगरनौसा को दी।सूचना के पश्चात बिजली मिस्त्री कृष्णा प्रसाद ने आकर ट्रांसफार्मर को चेक किया और बताया कि ट्रांसफार्मर बुरी तरह जल चुका है।इसे बदलना पड़ेगा।
100 केवी के ट्रांसफार्मर जल जाने से लगभग 50 घरों की बिजली गुल हो गई है।और कृषि कार्य में लगे कई मोटर बंद हो गया है।ग्रामीण इस भीषण गर्मी में सोमवार की रात्रि रतजगा करने को मजबूर हो गए।
जिन घरों में बैटरी नहीं है।उन घरों लालटेन युग आ गया है।इस संबंध में बिजली विभाग के कर्मी ने बताया कि 2 से 3 दिन के अंदर जले हुए ट्रांसफार्मर को बदलकर बिजली सुचारू रूप से बहाल कर दी जाएगी।