[the_ad id="9385"]
[the_ad id="9385"]

किबाड़ तोड़कर घर में चोरी

नगरनौसा नालंदा इंद्रभूषण प्रसाद नया बिहार दर्पण



स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम शंकरपुरा गांव के दक्षिण खंधा में बने घर में गुरुवार की रात्रि चोरों ने घर का किबाड़ तोड़कर चोरी कर ली।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शंकरपुरा गांव निवासी धर्मवीर पंडित के घर का ताला तोड़कर चोरों ने 3000 रुपया की चोरी कर ली।और घर में रखे सारे सामनों को बिखेर दिया।

  1. धर्मवीर पंडित की पत्नी ने बताया कि उनके पति दूसरे राज्य में जाकर काम करते है।रोज की भांति खाना खाकर सभी सो गए थे।लगभग 12 बजे रात्रि में चोरों ने घर का दरवाजा तोड़ कर चोरी की घटना को अंजाम दिया।
[the_ad id="9389"]