[the_ad id="9385"]
[the_ad id="9385"]

डीजे संचालक को मारपीट कर पांच हजार रुपए उड़ाए

नगरनौसा नालंदा इंद्रभूषण प्रसाद नया बिहार दर्पण

नगरनौसा थाना क्षेत्र के ग्रामीण इलाको में अपराधियों का मनोबल काफी बढ़ गया है।अपराधियों के आतंक से ग्रामीणों में दहशत फैला हुआ है।

जानकारी के अनुसार साकरोदा गांव निवासी वीरेंद्र कुमार अपने घर के पास सड़क किनारे अपने डीजे ट्रॉली में गुरुवार की रात्रि अपने भतीजे दर्शन के साथ सोए थे।अचानक 12 बजे रात्रि में 6 की संख्या में रहे अपराधियों ने वीरेंद्र को जगाकर कहा।की तुम्हारे पास जो पैसा है।हमे दे दो।

अपराधियों ने वीरेंद्र कुमार को पिस्टल की बट से मारकर पांच हजार रुपया ले लिया।और एम्प्लीफायर लेकर भागने लगे तभी ग्रामीण जाग गए।उसके बाद अपराधियों ने मशीन फेक दिया और भाग खड़े हुए।

[the_ad id="9389"]