[the_ad id="9385"]
[the_ad id="9385"]

चोरों ने किया गृहस्वामी को जख्मी

नगरनौसा नालंदा नया बिहार दर्पण

नगरनौसा थाना क्षेत्र में इन दिनों चोरों ने काफी आतंक मचा रखा है।बीती रात्रि थाना क्षेत्र के प्रेमनगर गांव में चोरों ने गृहस्वामी को मारपीट कर बुरी तरह जख्मी कर दिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रेमनगर गांव निवासी सुरेंद्र प्रसाद उर्फ खलीफा जी अपने दालान में सोए हुए थे।अचानक 10 बजे रात्रि में कुछ खटपट सुनाई दिया।सुरेंद्र प्रसाद ने बताया कि रोज की भांति वो सो रहे की अचानक आहट की आवाज आई।चार पांच की संख्या में रहे चोर उनके भैंस खोलने का प्रयास कर रहे थे।

सुरेंद्र प्रसाद ने एक चोर को पकड़ लिया।चोरों से उनकी जमकर भिड़ंत हो गई।चोरों ने ईट से मारकर खलीफा जी को बुरी तरह जख्मी कर दिया।जख्मी का इलाज निजी अस्पताल में कराया गया है।

मारपीट की आवाज सुनकर ग्रामीण जाग गया तो चोर उन्हें जख्मी अवस्था में छोड़कर फरार हो गया।

[the_ad id="9389"]