नगरनौसा नालंदा इंद्रभूषण प्रसाद
मुख्यमंत्री जी के गृह जिला में नगरनौसा प्रखण्ड के भोभी ग्राम में कृषि कार्य के लिए लगाया गया ट्रांसफार्मर 4 महीना से जला हुआ है।जिससे किसानों को काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार भोभी के कोयरी पारी खंधा में लगा 25 केवी का ट्रांसफार्मर 4 माह पहले ही जल गया है।इसकी शिकायत ग्रामीणों ने कई बार दूरभाष के माध्यम से बिजली विभाग के अधिकारी को दी।लेकिन अभी तक जला हुआ ट्रांसफार्मर बदला नहीं जा सका है।
ग्रामीणों ने इसकी लिखित शिकायत सहायक विद्युत अभियंता चंडी को दी है।
उपभोक्ता हीरामणि ज्योति,नारायण लाल,रंजू देवी ने बताया कि धान की रोपनी का समय आने वाला है।इसलिए समय रहते ट्रांसफार्मर बदला जाना चाहिए जिससे किसानों को कृषि कार्य करने में सहूलियत हो सके।