हिलसा। नालंदा
एक महीना से बंद है नल जल योजना।पानी के लिए हाहाकार
नीतीश कुमार के गृह जिला नालन्दा के हिलसा प्रखण्ड के बारा पंचायत के बारा पंचायत के बारा बीघा के वार्ड नंबर 9 का नल जल योजना का मोटर लगभग एक महीना से बंद है।जिससे आम जनता को काफी मुस्बतो का सामना करना पड़ रहा है।
ग्रामीण महेश्वर ठाकुर,श्रवण ठाकुर,अविनाश,सोनू,प्रेमजीत ने बताया कि ग्रामीणों काफी दूर चपकल से पानी लाना पड़ता है।
ग्रामीणों ने इसकी शिकायत कई बार जन प्रतिनिधियों से की लेकिन अभी तक ग्रामीणों की समस्या जस के तस बनी हुई है।
इस भीषण गर्मी में पानी की किल्लत से निजात दिलाने को कोई मसीहा अभी तक सामने नहीं आया है।
ग्रामीण बताते है कि अगर चुनाव इस वक्त होता हो नल जल योजना को अतिशीघ्र चालू करवा दिया जाता।
वार्ड सदस्य का कहना है कि नल जल योजना बनाने का काम पी एच डी विभाग का है।लेकिन अभी तक विभाग के कानों में जू नहीं रेंगा है।