[the_ad id="9385"]
[the_ad id="9385"]

बोधी बीघा में महिला संवाद का हुआ आयोजन

नगरनौसा प्रखंड के बोधी बिगहा गांव में महिला संवाद का हुआ आयोजन

बीपीएम(जीविका) अजय कुमार ने बताया कि महिला संवाद रथ के माध्यम से बिहार सरकार द्वारा संचालित योजनाओं को वीडियो और लीफलेट के माध्यम से दिखाया और बताया जा रहा है । प्रत्येक कार्यक्रम की अवधि 2 घंटे की होती है । जिसमें 45 मिनट फिल्म दिखाया जाता है जिसमें आरक्षण के तहत सरकारी योजनाओं, साईिकल , पोषाक योजना, जीविका , लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान आदि के बारे में सरकार द्वारा किये जा रहे कार्य के बारे में विस्तार से दिखाया जा रहा है।ताकि ग्रामीण स्तर पर रह रहे लोग अलग अलग योजनाओं के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानकारी प्राप्त कर सके। इसके बाद कार्यक्रम में शम्मिलित महिलाओं से उनके क्षेत्र से संबंधित आकांक्षाएं ली जा रही हैं । जिसमें स्थानीय आकांक्षा के साथ नीतिगत आकांक्षाओं को भी प्रतिवेदित करवाया जा रहा है । साथ ही ऐप पर उन आकांक्षाओं को दस्तावेजीकरण किया जा रहा है।

[the_ad id="9389"]