नगरनौसा नालंदा इंद्रभूषण
तेज रफ्तार वाहन के चपेट में आने से एक बालक की मौत हो गई।मामला नागरनौसा के भोभी ग्राम का है।
मृत बालक की पहचान मनीष जमादार के तीन वर्षीय पिता धीरज कुमार के रूप में की गई।
धीरज अपने पिता के साथ भोभी में शादी समारोह में आया था।सोमवार की सुबह लोहड़ा की और से तेज रफ्तार से आ रही कार ने अपनी चपेट में ले लिया।जिसको परिजन हिलसा अनुमंडल अस्पताल में इलाज के लिए ले गए।जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
घटना के पश्चात भाग रहे कार को ग्रामीणों ने खदेड़कर पकड़ा और पुलिस को सूचना दी।पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया है।और शब को पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ भेज दिया है।