[the_ad id="9385"]
[the_ad id="9385"]

मुख्यमंत्री ने झंडी दिखाकर बिहार जागरण गौरव यात्रा रथ को किया रवाना

 

नया बिहार दर्पण 

दैनिक जागरण अखबार की 26वीं वर्षगांठ पर बिहार जागरण गौरव रात को झंडी दिखाकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रवाना किया ।इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने जलती मसाल देकर दैनिक जागरण परिवार के सदस्यों को शुभारंभ किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने दैनिक जागरण अखबार द्वारा प्रकाशित सीक्रेट स्प्लेंडर बिहार की जानकी पाहुन प्रभु राम ,बिहार यात्रा, तिरहुत संस्कृति, का, विमोचन किया। कार्यक्रम में दैनिक जागरण परिवार की तरफ से मुख्यमंत्री को अंग वस्त्र एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर अभिनंदन किया गया ।इस अवसर पर श्री विजय कुमार चौधरी, अनुपम कुमार ,दीपक कुमार ,गोपाल मिश्रा ,प्रणव कुमार, दैनिक जागरण अखबार के स्थानीय संपादक आलोक मिश्रा सहित दैनिक जागरण से जुड़े प्रतिनिधि गण उपस्थित थे।

[the_ad id="9389"]