[the_ad id="9385"]
[the_ad id="9385"]

नल जल का मोटर जलने से हो रही परेशानी

नगरनौसा नालंदा

नगरनौसा प्रखंड के कैला पंचायत के प्रेमानबीघा ग्राम के वार्ड 7 में नल जल योजना का मोटर तीन दिनों से जला है।जिससे ग्रामीणों के पेयजल के लिए काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है।

बताते चले की इस बार की भीसन गर्मी में सारे चापाकल दम तोड चुके है।ग्रामीणों का एकमात्र सहारा नल जल योजना ही है।जिसका मोटर तीन दिनों से जला है।फिर भी इसको कोई देखने बाला नही है।

ग्रामीणों ने इसकी शिकायत कई बार प्रखंड कार्यालय में की।लेकिन अभी तक जला मोटर नही बन सका है।वार्ड सदस्य निर्जला देवी ने बताया की इसकी सूचना पंचायत सचिव,और प्रखंड विकास पदाधिकारी को दे दी गई है।

[the_ad id="9389"]