[the_ad id="9385"]
[the_ad id="9385"]

घर बनाते समय जाने सीढ़ी की सही दिशा

नया बिहार दर्पण डेस्क

शुभ –
दक्षिण व पश्चिम दिशा में अंदर की तरफ सीढियां बनायीं जा सकती है और नैऋत्य व पूर्वी आग्नेय में बाहर की ओर सीढियां बनाई जा सकती है | वही वायव्य में अंदर व बाहर दोनों ही तरफ सीढ़ियों का निर्माण किया जा सकता है|

अशुभ –
किसी भी तरह का भार उत्तर-पूर्व (ईशान) दिशा में दोष ला देता है | सीढ़ियों का निर्माण भी इस दिशा को भारी कर देता है अतः ईशान में सीढ़ियों का निर्माण नहीं करना चाहिए | साथ ही ब्रह्मस्थान भी सीढ़ियां बनाने के लिए निषिद्ध है|

[the_ad id="9389"]