नगरनौसा नालंदा इंद्रभूषण प्रसाद नया बिहार दर्पण
नगरनौसा प्रखण्ड क्षेत्र के लच्छूबिगहा से लोहड़ा सड़क में अभी सड़क बनाने का कार्य चल रहा है।कार्य के दरम्यान सड़क में 46 स्पीड ब्रेकर दे दिया गया है।जिससे वाहन चालक और खासकर बीमार और गर्भवती महिलाओं को काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है।
इस संबंध में भोभी ग्राम निवासी सुनील कुमार ने अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी को एक लिखित आवेदन दिया गया है।जिसमें कहा गया है कि लोहड़ा से लच्छूबिगहा तक की सड़क में 46 स्पीड ब्रेकर दिया गया है।जिससे आम जनता को काफी मुश्किल होता है।
ग्रामीण मोनू , गौरव कुमार,अविनाश कुमार,बताते है कि सड़क बनाने के समय ग्रामीण जबरदस्ती स्पीड ब्रेकर देते है।