शराब के साथ शिक्षक गिरफ्तार

नया बिहार दर्पण।   चंडी।  नालंदा

चंडी थाना क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय रामपुर के शिक्षक के पास से 200 ml का चार पाउच बरामद हुआ है।

शुक्रवार को चंडी थाना पुलिस को रामपुर के ग्रामीणों ने सूचना दी कि प्राथमिक विद्यालय रामपुर के शिक्षक अमिंद्र कुमार शराब का सेवन करते है।तथा हमेशा शराब लेकर स्कूल आते है।अभी भी उनके पास शराब है।

सूचना मिलते चंडी पुलिस और 112 की पुलिस ग्राम रामपुर जाकर जांच पड़ताल की।जांच के दौरान प्राथमिक विधालय रामपुर के शिक्षक के पास से 200 ml का चार पाउच बरामद किया।

जब चंडी पुलिस इस संबंध में पूछताछ की तो शिक्षक ने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया।

चंडी थाना पुलिस शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया है।चंडी थाना कांड संख्या 182/25 दर्ज किया गया है।

news portal development company in india